दिल्ली में जिस वक्त गुरदासपुर के एसपी रहे सलविंदर सिंह से पूछताछ हो रही थी उसी वक्त पंजाब में उनके ठिकानों पर छापे मारे जा रहे थे। छापेमारी ये पता लगाने के लिए हो रही थी कि सलविंदर सिंह अपने रसूख का इस्तेमाल कहीं नशे या सोने की तस्करी में तो नहीं कर रहे थे या क्या अनजाने में ही कहीं उन्होंने सीमा पार बैठे आतंकवादियों की मदद तो नहीं की।