इसरो ने 26 मिनट के अंदर 20 उपग्रह लॉन्च कर एक फिर इतिहास रच दिया। एक ही लॉन्च में भेजी गई 20 सैटेलाइट्स में से 17 विदेशी हैं, जो अमेरिका, जर्मनी, कनाडा और इंडोनेशिया जैसे देशों की हैं। इसके साथ ही भारत ने 300 अरब डॉलर की ग्लोबल स्पेस इंडस्ट्री में अपनी छाप बना ली है। अब भारत ये साबित कर चुका है कि वह वही काम सस्ते में करके दिखा सकता है।