RBI की सालाना रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद नोटबंदी के असर को लेकर एक बड़ी राजनीतिक बहस छिड़ गई है. आरबीआई की सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि नोटबंदी के बाद 99 फीसदी पुराने नोट वापस आ गए. अब विपक्ष का सवाल है कि इससे आख़िर मिला क्या. साथ ही बीजेपी से जुड़ा भारतीय मज़दूर संघ का कहना है कि देश की 25% आर्थिक गतिविधि पर नोटबंदी का बुरा असर पड़ा. जबकि सरकार बोल रही है, उसने कभी ये नहीं कहा था कि सारे पैसे नहीं आएंगे.