दिल्ली नगर निगम हर साल करीब ढाई सौ करोड़ रुपए पेंशन बांटती है। लेकिन, जब ये पेंशन पार्षद अपने दोस्तों और करोड़ों के फ्लैट में रहने वाले लोगों को देने लगे तो आप खुद सोच सकते हैं कि इन पेंशन का फायदा कितना आम और जरूरतमंद लोगों तक पहुंच पाता होगा। एनडीटीवी ने जब इसकी पड़ताल की कई ऐसे पेंशनधारी सामने आए जो करोड़ों के मकान में रहते हैं और जरूरमंद लोगों का हक़ मारते रहे।