नाशिक: अब हनुमान जन्मस्थान पर विवाद, किष्किंधा और अंजनेरी में बहस ; सुनील सिंह की रिपोर्ट

हनुमान चालीसा के बाद अब हनुमान के जन्म स्थल को लेकर विवाद शुरू हो चुका है. इसी को लेकर 31 मई को नासिक के त्र्यंबकेश्वर में शास्त्रार्थ होना है. दरअसल एक दावा किया गया की हनुमान का जन्म अंजनेरी पर्वत पर नहीं, बल्कि किष्किंधा पर्वत पर हुआ है.यही से इस विवाद की शुरुआत हुई है. देखिए ये रिपोर्ट. 

संबंधित वीडियो