नासिक से आया हैरान कर देने वाला वीडियो… जहां एक आवारा कुत्ते ने तेंदुए से भिड़कर उसे 300 मीटर तक घसीट डाला! लोग हैरान रह गए जब तेंदुआ खुद कुत्ते से बचकर भागा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। दिलचस्प बात ये है कि इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर बड़ा फैसला सुनाया है – अब उन्हें नसबंदी और टीकाकरण के बाद वापस इलाके में छोड़ा जाएगा, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर खाना खिलाने पर पाबंदी होगी। तो आखिर असली जंगल का किंग कौन – कुत्ता या तेंदुआ? जानिए पूरी कहानी इस वीडियो में।