Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार रात एक अवैध दरगाह को हटाने को लेकर बवाल हो गया. स्थानीय लोगों ने नगर निगम और पुलिस टीम पर हमला भी बोला है. इस घटना में पुलिस के 10-12 जवानों के घायल होने की बात सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि ये पूरा बवाल उस वक्त शुरू हुआ जब नगर निगम और पुलिस की टीम पखाल रोड इलाके में बने एक अवैध दरगाह को हटाने पहुंची थी. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े.