लगता है ये भारतीय राजनीति का पोल खोल युग है. दिल्ली में जहां आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा अपनी पार्टी के बाकी नेताओं पर आरोप पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं अब उत्तर प्रदेश में BSP सुप्रीमो मायावती के करीबी रहे और बुधवार को ही पार्टी से पुत्र सहित निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दकी अब मायावती पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं, वो भी ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ.