एक बालिका या एक वयस्क महिला को शिक्षित करने के कई फायदे हैं. यह लाभ तब तक बढ़ते रहते हैं जब तक कि वे पूरे समुदाय तक नहीं पहुंच जाते हैं. साथ ही ये समग्र आर्थिक समृद्धि में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बालिकाओं को शिक्षित करने की दिशा में कई ट्रस्ट और संगठन काम कर रहे हैं. नन्ही कली उनमें से एक हैं.