एमवीए (MVA) की और मीटिंग बेनतीजा निकली। शरद पवार के घर हुई मीटिंग दो से ढाई घण्टे चली लेकिन तीनो पार्टियां किसी नतीजे पर नही पहुंच पाई। मीटिंग से बाहर निकलने के बाद नाना पटोले ने बताया कि एक दो दिन शीट शेयरिंग तय होगी। प्रकाश आंबेडकर से भी बातचीत जारी है। ये पूछने पर कि चुनाव का नोटिफिकेशन जारी ही चुका है लेकिन आप लोग अभी तक तय नही कर पा रहे। नाना ने जवाब दिया कि महायुति में भी तो तय नही हो पाया है।