मुंबई के कुर्ला बस हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है। ड्राइवर संजय मोरे ने ई-बस चलाने की सिर्फ 3 राउंड की ट्रेनिंग ली थी, जबकि नियमों के अनुसार 6 हफ्तों की ट्रेनिंग अनिवार्य है। मोरे को ऑटोमैटिक बस चलाने का कोई अनुभव नहीं था। हादसे में 7 लोगों की मौत के बाद मामले की जांच जारी है। अब तक 25 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, और ड्राइवर के परिवार से भी पूछताछ की जाएगी।