Muzaffarpur Jobs Scandal: बिहार के मुजफ्फरपुर में फर्जी जॉब का झांसा देकर सैंकड़ों लड़कियों से यौन शोषण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नौकरी के नाम पर गोरखधंधा, नौकरी दिलाने के नाम पर धंधेबाजों ने नेटवर्क मार्केटिंग के मकरजाल में बेरोजगार युवक- युवती को फंसाया गया है. यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से मुख्य आरोपी तिलक सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मगर इसमें लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. मामले की FIR में पता चला है कि पीड़ितों को फ्रॉड कॉल की ट्रेनिंग दी जाती थी. उनके साथ बलात्कार कर जबरन अबॉर्शन कराया जाता था.