Building Collapsed in Mustafabad: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में चार मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. साथ ही इस हादसे में 11 लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना के बाद 12 घंटे से अधिक वक्त तक बचाव और राहत कार्य चलाया गया. इस इमारत में करीब 30 लोग रहते थे. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर "दो-तीन दुकानों" में निर्माण कार्य चल रहा था, इसके कारण इमारत ढह गई होगी.