इंदौर में सोमवार देर रात रानीपुरा इलाके में एक 5 मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को हिला दिया। इमारत में एक ही परिवार के 14 लोग दब गए, जिनमें से 12 को गंभीर हालत में बचा लिया गया, लेकिन दो मासूम बच्चों की जान नहीं बच सकी। तेज बारिश और कमजोर नींव ने इस त्रासदी को और भयावह बना दिया। रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, NDRF और प्रशासन की टीम मौके पर जुटी रही। क्या यह हादसा हमारी बिल्डिंग सेफ्टी पर बड़ा सवाल नहीं उठाता? पूरी खबर देखें इस रिपोर्ट में।