लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम चुनावों के नतीजों में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मिली सफलता के बाद ममता बनर्जी ने 2021 के विधानसभा चुनावों के लिए प्रशांत किशोर से हाथ मिला लिया है. ये वही प्रशांत किशोर हैं जिन्होंने 2014 में पीएम मोदी संग बीजेपी की रणनीति तय की थी. प्रशांत किशोर की मदद से 2015 में नीतीश कुमार ने बीजेपी को हराकर सत्ता की कुर्सी पाई थी और प्रशांत किशोर ही, जगन मोहन रेड्डी के चुनावी रणनीतिकार रहें जिन्होंने 2019 के मोदीमय माहौल के बीच आंध्र प्रदेश में जबरदस्त जीत दर्ज की. ऐसे में अमित शाह बनाम ममता बनर्जी के बीच की सियासी जंग पर लोगों की निगाहें टिक गई हैं.