मुकाबला : TIME मैगजीन में फोटो आने पर बोलीं सुदेश गोयत - हम सभी महिलाओं के लिए उपहार

  • 28:52
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2021
NDTV के ‘मुकाबला’ में किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए चार मेहमान जुड़े. जिसमें जोगेंद्र सिंह उग्राहा, सुदेश गोयत, हेमंत अथरी और बिंदु शामिल हैं. अमेरिका की मशहूर टाइम मैग्जीन में किसान महिलाओं और आंदोलन में महिलाओं की भूमिका पर NDTV से बात करते हुए सुदेश गोयत ने कहा कि, “मैं कहना चाहूंगी कि पहली बार किसान महिलाओं को टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर जगह दी. उसके लिए मुझे बहुत खुशी हो रही है, और महिलाओं के लिए जो महिला दिवस आ रहा है, मैं कहना चाहूंगी कि ये एक तरह से हम सभी महिलाओं के लिए गिफ्ट है.”

संबंधित वीडियो