मुकाबला: दीपावली पर मुकाबला-ए-मोहब्‍बत, कुछ कविताएं और कुछ किस्‍से 

  • 39:37
  • प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2022
इस बार का मुकाबला बेहद ख़ास है. इस बार का मुकाबला, मुकाबला ए मोहब्‍बत है. जिसमें व्‍यंग्‍यकार, कवि, शास्‍त्रीय गायक जुटे. इनमें आलोक पौराणिक, कवयित्री कीर्ति काले, कवि प्रोफेसर अशोक चक्रधर, कवि आलोक श्रीवास्‍तव, शायर शाहिद अंजुम के साथ कार्यक्रम में गिटार से तबला बजाने वाले सार्थक मुद्गल और किराना घराने के अरुल सेठ ने प्रस्‍तुति दी. 
 

संबंधित वीडियो