बजट पेश हो चुका है और बजट में नोटबंदी का जिक्र वित्तमंत्री ने इंट्रोडक्शन में बार-बार किया. उन्होंने नोटबंदी पर कहा कि नेटबंदी की वजह से जीडीपी की साफ और सच्ची तस्वीर सामने आएगी. अर्थव्यवस्था स्वस्छ होगी. नोटबंदी से ब्लैकमनी, नकली नोट, टेरर फंडिंग पर लगाम लगेगी, लेकिन सवाल यह है कि क्या बजट नोटबंदी के असर को कम करेगा? मुकाबला में देखिए इसी विषय पर एक खास चर्चा...