'मुन्‍ना माइकल' मूवी रिव्‍यू : कहानी में दम नहीं लेकिन फिल्म मसाले से भरपूर

  • 2:22
  • प्रकाशित: जुलाई 21, 2017
फिल्‍म 'मुन्‍ना माइकल' की कहानी शुरू होती है 1995 से, जहां माइकल नाम का एक डांसर फिल्‍म की शूटिंग में डांस कर रहा है. वह माइकल जैक्सन का बड़ा फैन है. शूटिंग से माइकल को निकाल दिया जाता है क्योंकि अब उसकी उम्र बढ़ चुकी है. इसी रात माइकल को कचरे के डब्बे में एक बच्चा मिलता है और इस बच्‍चे का नाम वह मुन्‍ना रख देता है.

संबंधित वीडियो