Comedian Munawar Faruqui Detained: मुनव्वर को Mumbai Police ने हिरासत में लिया | Read

  • 1:19
  • प्रकाशित: मार्च 27, 2024
Munawar Faruqui Detained: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मंगलवार रात एक हुक्का पार्लर में छापेमारी कर स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिगबॉस फेम मुनव्वर फारूकी को हिरासत (Munawar Faruqui Detained) में ले लिया था. हुक्का पार्लर में तंबाकू के सेवन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां छापेमारी (Hookah Parlour Raid) करने पहुंची थी. हिरासत में लिए गए लोगों में मुनव्वर फारूकी का नाम भी शामिल है. रेड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, “हमारी टीम ने हुक्का के नाम पर तंबाकू के इस्तेमाल होने की जानकारी मिलने के बाद मुंबई के हुक्का बार पर छापा मारा, वहां से मिली हुईं चीजों की जांच के बाद हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए लोगों में मुनव्वर फारूकी भी शामिल था."

संबंधित वीडियो