स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Standup comedian Munawar Farooqui) को 37 दिन जेल में गुजारने के बाद आखिरकार अंतरिम बेल मिल चुकी है. लेकिन अभी भी उनके चार साथ जेल में ही हैं. हालांकि उनके साथियों के वकीलों की तरफ से कोर्ट में जमानत के लिए याचिका डाली गई है. जिसमें एक साथी की याचिका को कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया है. बाकी तीन साथियों की याचिका पर क्या फैसला आएगा ये अब देखना होगा. इस मामले से जुड़ी हम आपको कुछ अहम जानकारी इस वीडियो में शेयर करने जा रहे हैं. बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान मुनव्वर फारूकी ने दो वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया था जो इस समय डिलीट है. एक वीडियो में उन्होंने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की बात की थी और दूसरे वीडियो में उन्होंने गोधरा कांड की बात की थी. जब मुनव्वर 1 जनवरी 2021 को इंदौर में एक शो में गए तब उनकी मुलाकात एकलव्य सिंह गौड़ से हुई थी, जो इंदौर के बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे हैं. वहां पर एकलव्य ने उनसे कहा था कि उनकी कुछ वीडियो से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी. जिसके बाद उनकी ओर से उसी दिन इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी और उसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया है.