Munawar Faruqi Breaking News: मुनव्वर फ़ारूक़ी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था, बिग बॉस के विजेता मुनव्वर फ़ारूक़ी हुक्का पार्लर में अवैध सेवन करते हुए पकड़ा गया था. दक्षिण मुंबई के हुक्का पार्लर में बड़ी कार्रवाई की और ये जमानती धारा थी इसलिए सभी आरोपियों को 41 ए नोटिस जारी कर रिहा कर दिया गया.