मुंबई के परेल इलाके में एक युवक मोनोरेल के लिए निर्माणाधीन ट्रैक के खंभों पर चढ़ कर घूमता दिखा। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वह युवक भूखा था, शायद मानसिक रूप से बीमार भी... इलाके के कुछ लड़कों ने इस भूख का मज़ाक उड़ाते हुए कह दिया कि ट्रैक के ऊपर खाना मिलेगा, लिहाज़ा वह खाने की तलाश में खंभे पर चढ़ गया...