मुंबई में मलाड के एक स्कूल से बच्चों की पढ़ाई को लेकर चौंका देने वाली सच्चाई सामने आई है. फीस भरने में हुई देरी के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को पढ़ाने से मना कर दिया है. कोरोना और लॉकडाउन की मार झेल रहे बच्चों के अभिभावकों ने एनडीटीवी से अपना दर्द साझा किया है. आइये आपको बताते हैं स्कूलों के मनमाना व्यवहार से कैसे बच्चों के भविष्य पर असर पड़ रहा है.