मुंबई में एक बार फिर जोरदार बारिश हो रहा है. IMD ने मुंबई (Mumbai) में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है भारी बारिश के बीच 2 बजे के आसपास समंदर में ऊंची लहरें उठीं. समुद्र का जलस्तर बढ़ा हुआ है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के ज़्यादातर ज़िलों में जमकर पानी बरस रहा है। मुंबई और आस पास के इलाक़ों में देर रात से ही भारी बारिश हो रही है. दादर (Dadar), माटुंगा (Matunga). किंग्स सर्कल (Kings Circle), चेम्बूर (Chembur) जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया है. कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से मुंबई की लाइफ़लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है. भारी बारिश के चलते मुंबई के स्कूलों की सोमवार को छुट्टी दी गई थी। थाने, पालघर (Palghar), रायगढ़ (Raigad), सोलापुर (Solapur) में भी बारिश के तेज कहर के चलते प्रशासन को स्कूल, कॉलेज में छुट्टी करनी पड़ी। महाराष्ट्र के कई ज़िलों में एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें को रेस्क्यू के लिए डिप्लॉय किया गया है.