मुंबई में लोकल ट्रेन आम आदमी के लिए शुरू हो गई है, लेकिन वक्त की पाबंदियों के कारण यात्री परेशानी महसूस कर रहे हैं. लेकिन यात्रियों का कहना है कि सुबह और शाम के वक्त लोकल ट्रेन (Mumbai Locals) न मिलने से उन्हें असुविधा तो हो रही है, लेकिन बंद होने से तो अच्छा है. उनका कहना है कि बस शुरू होने से समय तो 2-3 घंटे की बजाय एक घंटे में पहुंच रहे हैं, लेकिन निजी कंपनियों के लोग इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. अभी सुबह से सात बजे तक,फिर दोपहर में 12 से 4 बजे तक और फिर रात में 9 बजे के बाद आम यात्री लोकल ट्रेन में सफर कर सकते हैं.