मुंबईकरों को अगले कुछ दिनों तक बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. बात दें कि बीते कुछ दिनों से मुंबई और आसपास के इलाकों लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से मुंबई में जगह-जगह जल जमाव और ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है.मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में सात अगस्त तक समान्य से तेज बारिश का अनुमान है.विभाग ने शनिवार को चेतावनी दी कि अगले 24 घंटे में ऊपरी पश्चिमी तट क्षेत्र में और भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि रविवार को समुद्र में बड़ा ज्वार भाटा आने के बीच भारी बारिश का अनुमान अच्छा संयोग नहीं है.