मुंबई शहर में कोरोनावायरस के मामले अब पहले से घटे हैं, लेकिन मुंबई के नाम एक अजब सा रिकॉर्ड जुड़ गया है. ये देश का पहला ऐसा शहर है, जहां कोरोना की वजह से 10,000 लोगों की मौत (Covid-19 deaths) हो चुकी है. इनमें 85% की उम्र 50 से ज़्यादा थी. यह एक डरावना आंकड़ा है. मुंबई में कोविड से अभी तक कुल 10,062 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 8,580- यानी 85 फ़ीसदी लोग 50 से ज़्यादा उम्र के थे और 50% से अधिक लोग ऐसे थे जिन्हें डायबिटीज़, किडनी रोग, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, फेफडों की बीमारी जैसी समस्याएं भी थीं.