मऊ से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को बुधवार तड़के पंजाब से बांदा जेल लाया गया. करीब 16 घंटों में 900 किलोमीटर की यह दूरी तय की गई. यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) का काफिला मंगलवार की शाम को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया था. प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेम प्रकाश ने बताया कि मुख्तार अंसारी का काफिला मंगलवार की शाम करीब छह बजे बागपत में पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से उत्तर प्रदेश में दाखिल हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंसारी को जिला जेल के बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा.