MS Dhoni ने Retirement की अफवाहों पर दिया स्पष्ट जवाब: 'शरीर तय करेगा आगे खेलूंगा या नहीं...'

  • 5:56
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2025

MS Dhoni On Retirement: पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर चल रही अफवाहों पर राज समानी के साथ पॉडकास्ट में स्पष्ट बात की। धोनी ने कहा - "मैं अभी आईपीएल खेल रहा हूँ। मैंने चीजें बेहद सरल रखी हैं। एक समय में एक साल पर फोकस करूँगा। मैं 43 का हूँ, इस सीजन के बाद जुलाई में 44 का हो जाऊँगा। मेरे पास 10 महीने होंगे यह तय करने के लिए कि मैं एक और साल खेलूँ या नहीं। ये मेरा शरीर तय करेगा

संबंधित वीडियो