सावरकर ने दी थी 'टू नेशन' की थ्योरी: मणिशंकर अय्यर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस से निलंबित वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने वीडी सावरकर को टू नेशन थ्योरी की वकालत करने वाला पहला शख्स बताया है. उन्होंने कहा कि 1923 में वीडी सावरकर नाम के एक व्यक्ति ने एक शब्द इजाद किया जो किसी भी धार्मिक किताब में नहीं था- 'हिंदुत्व'. जो लोग आज सत्ता में हैं, टू नेशन थ्योरी की वकालत करने वाला पहला व्यक्ति उनका वैचारिक गुरु है.

संबंधित वीडियो