Goa Nightclub Fire: अग्निकांड के आरोपी Luthra Brothers को लाया जा रहा Delhi, देखें Exclusive तस्वीर

  • 8:00
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2025

Goa Nightclub Fire: गोवा नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को आज भारत लाया जा रहा है. दोनों भाइयों को बैंकाक के एयरपोर्ट पर लाया गया है, जहां से उसे भारत डिपोर्ट किया जाएगा. नाइट क्लब कमें आग लगने की घटना के बाद दोनों भाई भारत से भागकर फुकेट पहुंच गए थे. हालांकि, भारत सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों के पासपोर्स को सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद थाइलैंड के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. यही नहीं, भारत ने दोनों भाइयों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया था. आज दोपहर करीब डेढ़ बजे दोनों भाइयों के दिल्ली पहुंचने की संभावना है. इसके बाद गोवा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाएगी. #goafire #luthrabrothers #delhipolice #breakingnews #crime #nightclubfire #india #exclusive

संबंधित वीडियो