सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?

  • 7:54
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2024

 

Maharashtra Politics: डॉक्टर अंबेडकर के सम्मान और अपमान पर मचे घमासान के बाद आपको एक और महापुरुष पर शुरु हुई राजनीति की तरफ ले चलते हैं। वीडी सावरकर के सवाल पर कांग्रेस अपनों और प्रतिद्वंद्वियों दोनों की ओर से घिर गई है। उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग की है। जबकि कांग्रेस सावरकर को माफीवीर बताती रही है। बीजेपी अब पूछ रही है कि उद्धव की मांग पर कांग्रेस का क्या कहना है। सावरकर के सवाल पर कैसे अपने सहयोगियों से ही फंसी है कांग्रेस, इसको समझने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।

संबंधित वीडियो