Hindi Words For Legal Proceedings in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में पुलिस की शब्दावली में बदलाव किया गया है. पुलिस को अब कानूनी कार्रवाई में पुराने उर्दू शब्दों की जगह नए हिंदी शब्दों का प्रयोग करना होगा. पुलिस (MP Police) को अब यह नहीं कहना होगा कि वह 'गैर हाजिर' था, बल्कि पुलिस को यह कहना होगा कि वह 'अनुपस्थित' था. इसी तरह 'कत्ल' को 'हत्या' कहा जाएगा और 'जांच पड़ताल' की जगह 'अनुसंधान' की बात की जाएगी. यह बदलाव मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने पुलिस की कानूनी शाब्दिक डिक्शनरी में किया है.