MP News: रेप, ब्लैकमेलिंग और ड्रग्स तस्करी के आरोपी शारिक ऊर्फ मछली के अवैध घर पर प्रशासन बुलडोजर चलवा रहा है. 30 जुलाई को भी आरोपी के परिवार के 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मकान, कारखाने, वेयर हाउस, फार्म हाउस और मदरसे पर चला था बुलडोजर. भोपाल के आनंदपुर कोकता इलाके के वार्ड नंबर-62 में आरोपी का अवैध साम्राज्य है.