विवान शाह और अक्षरा हासन की फ़िल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' रिलीज़ हो चुकी है. पारिवारिक रिशतों और प्यार के इर्द गिर्द बुनी गई कहानी वाली इस फ़िल्म में मनोरंजन के काफ़ी मसाले हैं. फिल्म की कहानी लाली और लड्डू के इश्क़ की है और किन्ही कारणों से लाली वीर से शादी करने का निर्णय ले लेती है. लड्डू की भूमिका में हैं विवान शाह, लाली की भूमिका निभा रही हैं अक्षरा हासन और वीर का किरदार निभा रहे हैं गुरमीत चौधरी. इसे त्रिकोणीय प्रेम कहानी भी कह सकते हैं साथ ही इस फिल्म में रिश्तों की अहमियत को बड़े ही अलग और अच्छे ढंग से दिखया गया है. फिल्म में प्यार है, थोड़े इमोशन हैं और काफ़ी हंसी मज़ाक़ भी है. बार बार कहानी में फ़्लैश बैक में जाना बुरा नहीं लगता क्योंकि इसकी पटकथा अच्छे से लिखी गई है जो कहानी को बांध कर रखती है. अच्छा संगीत है और गानों को सुन्दर लोकेशन पर फिल्माया गया है. विवान शाह ने अच्छे अभिनय का जौहर दिखाया है जो उन्हें हैप्पी न्यू ईयर में दिखाने का बिलकुल भी मौका नहीं मिला था. अक्षरा बेहद मासूम लगी हैं फिल्म में.