मध्यप्रदेश के मुरैना में पिछले हफ्ते वन विभाग के अमले पर रेत माफिया ने हमला किया लेकिन अब वन विभाग के अमले की फायरिंग में एक शख्स की कथित तौर पर मौत हो गई. उसकी मौत से गुस्साए गांव वालों ने जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस में नौ वन आरक्षकों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वन विभाग ने एक ट्रॉली में पड़ी रेत को अवैध बताया. कहा, उसका अमला रोज की तरह गश्त करने गया था, ट्रॉली को रोकना चाहा तो ड्राइवर भागने लगा, अमोलपुरा गांव में जा घुसा. टीम ने ड्राइवर को पकड़ा तो ग्रामीण आ गए और छीना झपटी की जिसमें गोली चल गई. इससे महावीर सिंह तोमर को गोली लग गई.