मध्यप्रदेश के मुरैना में गुरुवार को पटाखों के गोदाम में विस्फोट हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. विस्फोट काफी तीव्र था, जिसके चलते गोदाम ध्वस्त हो गया. फिलहाल कई लोगों की मलबे में दबने की आशंका है.