मुरैना के सिविल लाइन इलाके में एक मां ने अपने अवैध रिश्ते को छुपाने के लिए 13 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज मामले में मां और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी मां और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इस वीडियो में जानिए—क्या था पूरा मामला, क्यों मासूम बेटे को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, और इस दिल दहला देने वाली घटना के पीछे छिपी कहानी।