बड़ी खबर : क्‍या जमा से ज्‍यादा निकासी से हुआ कैश संकट?

  • 28:10
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2018
बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी कई जगहों पर एटीएम ख़ाली पड़े रहे. नो कैश का बोर्ड लगा रहा. कई जगह लोग लाइन में खड़े दिखे. इस बीच वित्त मंत्रालय का भी कहना है कि बाज़ार में पर्याप्त से ज़्यादा नक़दी है. अचानक डिमांड की वजह से कुछ राज्यों में कमी है, जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. बैंकिंग सचिव ने NDTV से कहा कि गुरुवार तक 80 फीसदी एटीएम भर दिए जाएंगे. दरअसल उनके मुताबिक अप्रैल की शुरुआत में बहुत ज़्यादा पैसा निकाला गया और खासतौर पर 4-5 राज्यों में ही ये संकट है.

संबंधित वीडियो