नेता नागरिकता की बहस में उलझे रहे और राजस्थान के कोटा के एक अस्पताल में बीते एक महीने में 100 बच्चों की मौत हो गई. सौ भावी नागरिकों की मौत. जेके लोन अस्पताल में इन मौतों का सिलसिला रुका नहीं है. बीते दो दिन में 9 और बच्चों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार की एक्सपर्ट कमेटी ने जाकर देखा तो पता चला कि यह सारी मौतें वहां इन्क्यूबेटर जैसे ज़रूरी उपकरण की कमी से हुई हैं. 50% उपकरण ठीक से काम नहीं कर रहे. ऑक्सीजन की सप्लाई तो हो रही है लेकिन पाइपलाइन को और सुधारा जाएगा. हैरानी की बात है कि इन मौतों की असली वजहें खोजने की जगह वहां नेता आपस में उलझे हुए हैं. सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगे हुए हैं.