Jhalawar School Collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया है. सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से 7 मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा बच्चों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गांव में मातम का माहौल है और परिजन अपने बच्चों को खोने के गम में डूबे हुए हैं.