मानसून का असर ऐसा है कि देश के अलग अलग हिस्सों में बाढ़ की स्थिति आ गई है. तस्वीरों में देख रहे हैं कि मुंबई (Mumbai) का क्या हाल है जहां कल रात तो रेड अलर्ट (Red Alert) का एलान हो गया था लेकिन अब भी ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) है। वही पूर्वोत्तर के असम (Assam) में बाढ़ से काफी बुरा हाल है, बल्कि मैदानी इलाकों से आगे पहाड़ पर बाढ़ का पानी फैला हुआ है। उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी बारिश से बुरा हाल है. हमने आपको ये तस्वीर इसलिए दिखाई है कि हमने कुदरत से इतनी खिलवाड़ की है कि एक तरफ पानी ही पानी है तो दूसरी तरफ इसी वक्त देश के एक बडे राज्य राजस्थान (Rajasthan) में भीषण जलसंकट है. लिहाजा पानी बचाने के लिए सरकार ने बहुत कड़े कदम उठाए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.