Anant Singh Firing Case: बिहार में कानून व्यवस्था को अपराधी ताकतें अपने बंदूक की नोंक पर उछालती रहती हैं। राजधानी पटना से सटे मोकामा में जिस तरह गोलियां चली, उसके बाद बिहार में सुशासन पर सवाल उठने लगा। इस बीच ये जरूर हुआ कि जिन दो गुटों में फायरिंग हुई, उनमें से एक सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरी गैंग के अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बावजूद क्षेत्र में तनाव है।