Anant Singh Attacked in Bihar: बिहार के मोकामा (Mokama) में बाहुबली अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। दोनों पक्षों के बीच 60 से 70 राउंड फायरिंग की गई। अनंत सिंह ने दावा किया कि उन पर हमला हुआ, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि पहले अनंत सिंह के समर्थकों ने फायरिंग की। यह विवाद घर पर कब्जे को लेकर था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।