MoJo@7: समाजवादी पार्टी का झगड़ा जारी, मुलायम-अखिलेश की बातचीत बेनतीजा

  • 17:24
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2017
समाजवादी पार्टी का झगड़ा मंगलवार को भी जारी रहा. सुबह ख़बर आई कि सुलह हो जाएगी. पता चला, मुलायम शिवपाल को छोड़कर अखिलेश से मिलने लखनऊ गए है. अखिलेश भी उनसे मिले. मगर बातचीत बेनतीजा रही. इसके बाद रामगोपाल यादव ने सीधे कहा कि किसी समझौते का सवाल ही नहीं उठता.