मोहाली गर्ल अनुरीत कौर (MOHALI’S ANUREET Kaur ) इस वक्त सुर्खियों में छाई है. बांसुरी की तरह दिखने वाले अलगोजा (Algoza) को बजाने में उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया है. अनुरीत ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book of Records) में दर्ज किया है. अनुरीत को मोहाली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित भी किया गया था. अनुरीत ने 2017 में अलगोजा बजाना सीखना शुरू किया था.(Video Credit: ANI)