Rajasthan: घुड़सवारों ने रेगिस्तान में किया सबसे लंबा सफ़र, India Book of Records में दर्ज

  • 4:31
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2024
Rajasthan: राजस्थान के कुछ घुड़सवारों ने रेगिस्तान में सबसे लंबी घुड़वारी का रिकॉर्ड बनाया है. इन घुड़सवारों ने 7 दिन में 350 किलोमीटर का सफ़र तय किया है. ये कारनामा कर उन्होंने India Book of Records में अपना नाम दर्ज कराया है. इस दौरान घुड़सवारों ने बीकानेर के गजनौर पैलेस से नागौर तक का सफ़र तय किया.

संबंधित वीडियो