मिशन शक्ति को लेकर कई तरह की बातें हुई, कई तरह के सवाल उठे. इसे लेकर एनडीटीवी के साइंस एडिटर पल्लव वाघला ने डिप्टी नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर पंकज सरण से बात की और इस बारे में आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की. पंकज सरण ने बताया कि दुनिया में ऐसा करने वाले कुछ ही देश है उनमें से एक भारत है. हम आने वाले समय 100 सेटेलाइट एक साथ भेजने पर फोकस कर रहे हैं.