लापता बिल्ली 2 साल बाद केरल में परिवार के साथ फिर से मिली

  • 1:14
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2022
रथीश नाम की एक पालतू बिल्ली, जो कुछ साल पहले लापता हो गई थी, हाल ही में केरल के कोट्टायम में अपने परिवार के साथ फिर से मिल गई. बिल्ली लगभग दो साल बाद कोट्टायम जिले के पुथुपल्ली शहर में अपने मालिक के घर लौटी. उषम्मा ने 2016 में पालतू जानवर को गोद लिया था और मलयालम फिल्म 'कट्टप्पनैले ऋतिक रोशन' के एक प्रसिद्ध संवाद 'उनारू रथीश' के नाम पर उसका नाम रखा था. (Video credit: ANI)